अवैध लॉटरी का धंधा चल रहा है जोरो पर

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

सिल्ली: मुरी सिल्ली क्षेत्र में इन दिनों अवैध लॉटरी का कारोबार तेजी से फैलता जा रहा है। खासकर सब्जी बाजार ,बस स्टैंड, टेंपू स्टेंड, किराना दुकान, बुंडू चौक पर खुलेआम लॉटरी टिकट बेचे जा रहे हैं। वहीं लॉटरी विक्रेता मालामाल हो रहे हैं, जबकि गरीब वर्ग के लोग कर्ज में डूबते जा रहे हैं। कई परिवार आर्थिक तंगी और कर्ज में डूबते जा रहे हैं। लॉटरी विक्रेता काफी चतुर होते है इन्हें पकड़ना उतना आसान काम नहीं है। प्रशासन का भनक लगते ही सतर्क हो जाते हैं।

Spread the love