अवैध लकड़ी लदे पिकअप वाहन को पुलिस ने किया जप्त, मौके से दो गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग/दारु: कबलासी पंचायत के ग्राम तीउज मे बुधवार को दिन दहाड़े लकड़ी तस्कर 11 बोटा लकड़ी पिकअप वाहन मे लादकर भागने की फिराक मे थे। दारु थाना प्रभारी शफीक खान ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कारवाई करते हुए दो लोगों को मौक़े से हिरासत मे लिया जबकि तीउज निवासी बिपिन् सिंह अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। इस बारे थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हे गुप्त सूचना मिली थी कि लकड़ी की तस्करी की जा रही है इस आधार पर करवाई कर सफ़ेद रंग का पिकअप वाहन, दो बाइक, एक आरी और 11 बोटा अकसिया किस्म कि लकड़ी को बरामद किया गया। मौक़े से आवेश कुमार पिता अशोक प्रसाद मेहता उरुक्का ईचाक और् राजकुमार मेहता पिता शयमलाल मेहता बड़का खुर्द ईचाक निवासी को गिरफ्तार किया गया जबकि एक अन्य ब्यक्ति मौक़े से फरार होने मे सफल रहा। फरार ब्यक्ति तीउज गांव के ही बिपिन सिंह बताया जा रहा है जो कि मौक़े से अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गया। दारु थाना मे इस सम्बन्ध मे कांड संख्या 162/24 मे मामला दर्ज कर गिरफ्तार दोनो आरोपियों को न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया।