अवैध मिट्टी का उत्खनन,राजस्व कर्मचारी ने की स्थल जांच

360° Ek Sandesh Live

कुमार कुलदीप
टंडवा (चतरा): टंडवा अंचल क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर- कठौतिया रेलवे निर्माण कार्य में लगे संवेदकों द्वारा व्यापक पैमाने पर अवैध मिट्टी उत्खनन की जा रही है। जिससे क्षेत्र की भौगोलिक संरचना बिगड़ रही है तथा सरकार को लाखो रुपए राजस्व का चूना लगाया जा रहा है।अंचल क्षेत्र के घनगड़ा गांव में निजी व सरकारी भूमि से अवैध मिट्टी का उत्खनन जोरो पर है। इस मामले में धनगड़ा गांव निवासी पनवा देवी ने अंचलाधिकारी विजय कुमार दास से लिखित शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके आलोक में अंचलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को राजस्व कर्मचारी अभय रंजन व अभिषेक कुमार धनगड़ा गांव पहुंच कर स्थल जांच की। जिसमें कई गड़बड़िया पाई। निर्माण एजेंसियों द्वारा बगैर ग्रामीणों की सहमति एवं प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति के मिट्टी उत्खनन होने की बात सही पाई गई। पनवा देवी द्वारा दिए गए आवेदन में कहा गया है कि निर्माण एजेंसी मिलेनियम प्रा. लिमिटेड व सहयोगी कंपनी मानव कंस्ट्रक्शन, इनके अधिकारी व कर्मी गांव में उत्पात मचाए हुए हैं। ग्रामीणों के बगैर सहमति से ही निजी व सरकारी भूमि से मिट्टी उठाव करा रहे हैं। इस मामले में अंचलाधिकारी ने बताया कि शिकायत पर जांच की जा रही है। दोषियों पर कानूनी कारवाई की जाएगी।