अवैध पत्थर डस्ट लदा हाइवा जब्त, डीएमओ ने की कार्रवाई

Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

लातेहार/बालूमाथ : जिला खनन पदाधिकारी नदीम सैफी ने बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के रहिया सड़क मार्ग पर वाहन जांच के दौरान अवैध पत्थर डस्ट लदा एक हाइवा को जब्त किया है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि वाहन जांच के दौरान रहिया सड़क मार्ग पर पत्थर डस्ट लदा हुआ एक हाइवा वाहन को आते देखा गया। जांच दल के द्वारा इशारा कर जब वाहन को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन खड़ी कर चालक फरार हो गया। वाहन पर पत्थर डस्ट लदा हुआ था किसी प्रकार का कोई चालान वाहन में नहीं पाया गया है बाद में जांच दल ने वाहन को जब्त कर लिया और बालूमाथ थाने को सुपुर्द कर दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है उन्होंने चेतावनी देते हुये कहा कि किसी भी कीमत पर जिले में अवैध उत्खनन , भंडारण एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है अवैध उत्खनन कर परिवहन करने वालों पर होगा कानूनी कार्रवाई। 

Spread the love