Eksandeshlive Desk
गिरिडीह : अवैध रूप से पिग आयरन लोड कर गिरिडीह से सरिया के रास्ते बिहार के बिहटा पटना जा रही एक 22 चक्का टेलर को पुलिस ने धर दबोचा है वगैर कागजात के अवैध तरीके से लोहा पिग आयरन की ढुलाई किए जाने से सरकारी राजस्व की काफी क्षति हो रही है पुलिस ने उक्त ट्रक संख्या jh02 बी जे 7854 और उसमें लोड लगभग 40 टन पिग आयरन जिसका मूल्य लगभग 13 लख रुपए के आसपास है उसे जप्त कर उचित कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है इस संबंध में बताया गया कि एसपी दीपक शर्मा को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध कागजात के सहारे एक ट्रक में गिरिडीह से बिहटा पिग आयरन लोड कर भेजा जा रहा है एसपी श्री शर्मा ने सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु त्वरित टीम का गठन किया जिसमें एसडीपीओ बगोदर सरिया धनंजय कुमार राम थाना प्रभारी सरिया अरविंद कुमार सिंह एवं रात्रि गश्ती के पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक पुणाई उरांव साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल किए गए थे एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में टीम ने गिरिडीह से बिहटा बिहार जा रही ट्रक को धर दबोचा । टीम ने जब सत्यापन किया तो पाया कि उक्त ट्रक पर अवैध कागजात के सहारे पिग आयरन की ढुलाई की जा रही है