अवैध शराब कारखाना का भंडाफोड़, 1530 बोतल शराब जब्त

Crime

Eksandeshlive Desk

दुमका : अवैध शराब के कारखाना का जिले के जामा थाना पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस को यह सफलता गुरूवार की देर रात जिला के जामा थाना क्षेत्र के चिगलपहाड़ी पंचायत ऊपरबहाल पलाशबनी टोला में मिली। छापेमारी कर पुलिस 1530 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब, सिंटेक्स टंकी में रखे 200 लीटर शराब बरामद किया गया। साथ ही सिलेटी रंग का बोलेरो, ब्लू रंग का एक फैशन प्रो बाइक, काला रंग का एसपी साइन बाईक सहित तीन हजार प्लास्टिक का ढक्कन, शराब के बोतल में लगने वाला दो बोरा और 19 बंडल स्टीकर जो विभिन्न ब्रांड के शराब का स्टीकर जब्त किया गया।

मामले में थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ऊपरबहाल पलाशबनी टोला के सचिन किस्कू के खपड़ैल मकान में सचिन किस्कू, पुलिस मुर्मू, संजय राय और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरणाकुंडी गांव के विमल मंडल ने अवैध शराब का निर्माण एवं पैंकिंग किया जा रहा है। इस आशय की सूचना वरीय पदाधिकारी को देकर छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गई। पुलिस जैसे ही सचिन किस्कू के घर के पास पहुंची। पुलिस को देखते ही सभी आरोपी भाग खड़े हुए। पुलिस ने पीछा किया, लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर सभी जंगल़ में भाग खड़े हुए। उक्त मकान के पास एक बोलेरो और दो बाईक खड़ी पायी गयी। इसे जब्त कर बोलेरो की तलाशी लेने पर गाड़ी में 21 कार्टून रॉयल स्टेग का स्टीकर लगा हुआ शराब बरामद किया गया। इसके बाद मकान के अंदर से रॉयल स्टेज 30 कार्टून, इकोनिक वाईट छह कार्टून, ब्लेंडर प्राइड दो कार्टून, इम्पीरियल ब्लू दो कार्टून सहित उजले रंग का सिन्टेक्स में 200 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि उपरोक्त आरोपित के अलावे चार-पांच अज्ञात लोग भी इसमें शामिल हैं। जब्त सभी समानों को थाना लाया गया है।