अवैध शराब के साथ पकड़े गए होटल संचालक को भेजा जेल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

केंदुआ: केंदुआडीह पुलिस ने गोधर पावर हाउस के समीप मुख्यमार्ग पर संचालित मेघु साव के होटल में छापेमारी कर मैकडोनल नंबर वन 180एमएल के 22पीस,आइकोनिक व्हाइट 180एमएल के 4पीस,इंपीरियल बुलू 180एमएल के 12पीस,8पीएम180एम एल के 3पीस,तूफानी किंग देशी शराब 180एमएल के 6पीस अवैध शराब जप्त किया है । इस दौरान होटल संचालक मेघु साव को केंदुआडीह पुलिस पकड़कर थाने ले आई। जिसे पुलिस ने कागजी कार्रवाई करने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। छापेमारी में केंदुआडीह पुलिस के सब इंस्पेक्टर धीरज  मिश्रा,संजय शर्मा,हसरत जमाल व आरक्षी प्रभाकर पाण्डेय शामिल थे। केंदुआडीह पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान में अवैध शराब बेचने वालों मे हड़कंप मचा हुआ है।