अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

सिमडेगा: सिमडेगा जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। सिमडेगा जिला में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में पिछले सप्ताह दिनांक- 02 से 08 तक थाना प्रभारी के नेतृत्व में महाबुआंग थाना क्षेत्र में एल्ला हरिजनटोली, बिंजामार्चा, मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुल्लूकेरा नायकटोली, सेवई बिशुनपुर, बानो थाना क्षेत्र के भिखराटोली, जलडेगा थाना क्षेत्र में केलुगा, कोनमेरला सरदारटोली, हुटहुटवा, कनजोगा बस्ती, रेंगारीह थाना क्षेत्र के चिड्राटोली, बोलबा थाना क्षेत्र के बेलकुबा, सिमडेगा थाना क्षेत्र के बजारटांड़, टी0टांगर थाना क्षेत्र के मुस्कोटोली, जोराम, जोराम पतराटोली, जोराम लेदराटोली, बेलाटोली, कुरडेग थाना क्षेत्र के झारेन, चापाटांड़, आंवराजोर, बनगांव, केरसई थाना क्षेत्र के डीपाटोली, घाघरीडीपा, रूसु, कराईगुड़ा डीपाटोली, बांसजोर थाना क्षेत्र के उरते सरदारटोली, भुकुमुण्डा कुलामारा, सकमबहार, बरडेगा रंजनडीपा, कछुपानी, कोलेबिरा थाना क्षेत्र के बजार, गिरदा ओ0पी0 के मरानी, कोहिपाट, पांगुर, एवं पाकरटांड़ थाना क्षेत्र के पाकरटांड़ और सिकरियाटांड़ चैनटोली में अवैध शराब के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया है। अभियान के दौरान नौ सौ पांच (905) किलोग्राम जावा महुवा तथा दस (10) लीटर अवैध देशी शराब विनष्ट किए गए हैं, और अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली भट्ठी को भी विनष्ट किया गया है।
सिमडेगा की जनता से अनुरोध है कि, अवैध शराब की रोकथाम एवं नशामुक्त समाज के निर्माण में सिमडेगा पुलिस का सहयोग करें। अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें और अवैध शराब बनाने और बिक्री करने से संबंधित कोई भी सूचना नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) के मोबाईल पर निश्चित रूप से दें।