अवैध शराब के विरूद्ध चलाया गया छापामारी अभियान

Crime Ek Sandesh Live

AMIT RANJAN

सिमडेगा: जिला में अवैध शराब की रोकथाम के लिए लगातार जागरूकता एवं छापामारी अभियान चलाया जा रहा है, इसी क्रम में वभिन्न थाना क्षेत्र में 23 से 31 मई तक थाना प्रभारी के नेतृत्व में अवैध शराब के विरूद्ध सघन छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान एक हजार आठ सौ पच्चीस (1825) किलोग्राम जावा महुवा और दो (2) लीटर देशी महुआ शराब विनष्ट किए गए हैं, और अवैध शराब बनाने के लिए उपयोग होने वाली भट्ठी को भी विनष्ट किया गया है। 
थाना प्रभारी ने सिमडेगा की जनता से अनुरोध है कि अवैध शराब की रोकथाम में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं। अपने आस पास के लोगों को जागरूक करें और अवैध शराब बनाने और बिक्री करने से संबंधित कोई भी सूचना नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) के मोबाईल न0 - 9262998531 पर निश्चित रूप से दें।
Spread the love