अवैध शराब संग विक्रेता गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पुटकी: पुटकी थाना क्षेत्र के भागाबांध ओपी अंतर्गत कच्छी बलिहारी देशवाली स्थान के समीप गुरुवार शाम को आबकारी विभाग ने गुप्त सूचना पर छापामारी कर अवैध शराब विक्रेता को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस क़ो गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थान पर चाय-पान दूकान की आड़ में अवैध रूप से विदेशी शराब बेचा जाता है। शाम को आबकारी विभाग की टीम पहुंचते ही वहां हड़कंप मच गया। शराब पी रहे लोग भागने में सफल रहे। मौके से पुलिस ने शराब परोस रहे शराब विक्रेता दुकानदार बापी ठाकुर नामक एक व्यक्ति को धर दबोचा। आबकारी विभाग की टीम को देखते ही बगल के अन्य दुकानदार अपना दुकान बंद कर भाग निकला। छापेमारी में पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब भी जब्त किया है।

Spread the love