सिक्किम के गंगटोक में हिमस्खलन से 7 पर्यटकों की हुई मौत, PM मोदी ने जताया दुख

States

सिक्किम के गंगटोक में हिमस्खलन के कारण बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 7 पर्यटकों की मौत हो चुकी है. वहीं, 80 से अधिक लोग अभी भी वहां फंसे हुए है. दरअसल, सिक्किम के नाथूला दर्रा में हिमस्खलन की वजह से पर्यटकों पर भारी आफत आ गई है. नाथुला दर्रा काफी प्रसिद्ध जगहों में से एक है. इस समय बड़ी संख्या में वहां पर्यटक आते हैं. इन दिनों बर्फबारी भी हो रही है. बर्फबारी के दिनों में मौसम काफी आकर्षक रहता है.

जानकारी के अनुसार स्थानीय प्रशासन के द्वारा राहत बचाव कार्य भी जारी है. बर्फबारी और हिमस्खलन के कारण यहां हादसा हुआ है. बर्फबारी के कारण पर्यटक वाहन अभी भी फंसे हुए है. न्यूज एजेंसी के अनुसार 24 से अधिक पर्यटकों को खतरनाक जगहों से सुरक्षित निकाल लिया गया है. स्थानीय पुलिस के अनुसार BRO के जवानों के द्वारा सड़कों पर से बर्फ हटाने में तत्परता दिखाई है. हिमस्खलन में फंसे 360 पर्यटकों को और 84 वाहनों को निकाल कर सुरक्षित स्थान तक पहुंचाया गया है. लापता पर्यटकों को खोजने में जवान जुटे हुए हैं. खबर लिखने तक बर्फ के नीचे दबे होने की आशंका जताई जा रही है. प्रशासन के अनुसार कई राज्यों से यहां भ्रमण के लिए पर्यटक आए हुए है.

PM मोदी ने जताया दुख

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सिक्किम में हिमस्खलन से व्यथित हूं. उन लोगों के प्रति संवेदना जिन्होंने अपनों को खोया है. मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे. बचाव अभियान जारी है और प्रभावितों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है”.

Spread the love