Eksandeshlive Desk
लोहरदगा : शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद बरवा टोली स्थित मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर में अयोध्या से आए अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम के नियमित विश्व हिंदू परिषद ने लोहरदगा ग्रामीण क्षेत्र का 12 पंचायत को कलश वितरण किया गया। जिसकी अध्यक्षता लोहरदगा ग्रामीण सहसंयोजक सूरज कुमार दसोंदी की अध्यक्षता में अक्षत कलश वितरण की गई। और उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद यह पूजित अक्षत मिला है इसे हम लोग 1 जनवरी 2024 से 15 जनवरी 2024 तक हर एक राम भक्त के घर में जाकर अक्षत और निमंत्रण कार्ड देना है और उसे यह कहना है की अयोध्या में बने राम मंदिर का निमंत्रण कार्ड है आप लोग अयोध्या जरूर जाएं। जिसमें मुख्य रूप से ग्रामीण पंचायत के राम भक्त शामिल हुए। निगनी पंचायत, हरमू पंचायत, यूरिया पंचायत, हैसल पंचायत, हिरही पंचायत, मन्हो पंचायत, जोरी पंचायत, आर्कोसा पंचायत, बाघ पंचायत, रामपुर पंचायत, भट्ट खिजरी पंचायत, तिगरा पंचायत, के राम भक्त शामिल हुए। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत प्रवर्तन प्रमुख अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि अब यह दिन दूर नहीं कि हम लोगों ने अपने रामलाल को भव्य मंदिर मैं देखेंगे जो हमारे सनातनी बांधुओ की मेहनत त्याग और उनकी प्राणों की आहुति देकर हम राम जन्मभूमि को पाए हैं। सतीश जसवाल ने कहा कि 22 जनवरी 2024 को रामलाल का प्राण प्रतिष्ठा के दिन हम लोग अपने जिले में हर एक मंदिर को राम मंदिर के रूप में देखेंगे और दीप सजा महा आरती का कार्यक्रम करेंगे। बजरंग दल जिला संयोजक सचिन कुमार ने कहा कि लोहरदगा जिला में एक लाख घरों तक अक्षत और निमंत्रण कार्ड पहुंचाया जाएगा।जिसकी शुरुआत 1 जनवरी से 15 जनवरी तक किया जाएगा और 22 जनवरी को मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के दिन जिले के हर एक मंदिर में भव्य रूप से सजाकर कार्यक्रम किया जाएगा नवल अग्रवाल ने कहा कि अब पूरे देश में रामलाल प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारी जोरो से चल रही है यह अद्भुत है और सभी सनातनी भाई अपने-अपने क्षेत्र में मंदिर मठ को सजाकर मिठाइयां बाटकर उत्सव मनाएं। मौके पर उपस्थित राम भक्त श्याम नंदन पाठक , बजरंग दल नगर सहसंयोजक राजकुमार साहू, बजरंग दल सा गौ रक्षा प्रमुख चांदन गोप, हसमुख बर्मा, धनंजय अग्रवाल, रमेश चंद्र कुंवर, प्रणव पाठक, कृष्ण सिंह, देवेंद्र प्रसाद साहू, शशि सिंह, अनिल प्रजापति, कुलदीप सिंह, विनीत कुमार साहू, विनोद साहू, दीपक कुमार, पंकज साहू, राहुल साहू राम भक्त उपस्थित थे।