अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लिए पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा में दाख़िले शुरू

Education

Eksandeshlive Desk

रांची : शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों और पेशेवरों के लिए अज़ीम प्रेमजी विश्वविद्यालय ने अपने बेंगलूरु कैंपस में संचालित एक वर्षीय पार्ट-टाइम पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा कार्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत आवेदन की अंतिम तिथि 12 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है, जबकि साक्षात्कार फरवरी माह में होंगे और कक्षाएं 1 मार्च 2026 से आरंभ होंगी। इन कार्यक्रमों में आरंभिक बाल्यावस्था शिक्षा, शैक्षणिक मूल्यांकन तथा लर्निंग डिसएबिलिटी वाले बच्चों को पढ़ाने से जुड़े पाठ्यक्रम शामिल हैं, जो ऑनलाइन और ऑफ़लाइन दोनों मोड में संचालित होंगे। इससे झारखंड सहित देशभर के कामकाजी शिक्षक व शिक्षा पेशेवर नौकरी के साथ पढ़ाई कर सकें। वहीं प्रवेश के लिए कम-से-कम दो वर्ष का कार्य अनुभव अनिवार्य रखा गया है। विश्वविद्यालय के शिक्षा संकाय के निदेशक अंकुर मदान के अनुसार इन पाठ्यक्रमों का उद्देश्य शिक्षकों को व्यावहारिक और उपयोगी समझ देना है ताकि वे कक्षा और स्कूल स्तर पर अपने रोज़मर्रा के शैक्षणिक कार्य को और अधिक प्रभावी बना सकें।

Spread the love