अज़ीज़ी रौशन आरा बनीं राजद की ज़िला सचिव, राजद नेताओं और समर्थकों ने दी बधाई

360° Ek Sandesh Live


अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रतापपुर आलमनगर की रहने वाली राजद नेत्री व सामाजिक कार्यकर्त्ता अजीजी रौशन आरा बड़ी जिम्मेवारी दी गई है। उन्हें चतरा राष्ट्रीय जनता दल की ज़िला सचिव बनाया गया है। राजद की ज़िला सचिव बनने पर राज्य के लोकप्रिय पूर्व मंत्री एवं प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव सत्यानंद भोक्ता ने मुबारकबाद दी है। श्री भोक्ता ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि रौशन आरा एक संघर्षशील एवं जुझारू महिला हैं जिसका लाभ राजद को मिलेगा। बधाई देने वालों में राजद के वरिष्ठ नेता मौलाना अतीक मंसूरी, सैय्यद खालिद अकील, प्रतापपुर प्रखण्ड अध्यक्ष ख़ेदू यादव, सिमरिया प्रखण्ड अध्यक्ष गुड्डू आलम,विष्णुदेव अंगार, कबीर अंसारी, फैय्याज आलम, मंज़ूर आलम, ज़मीर खान, उमर रज़ा करीम वगैरह शामिल हैं। राजद की ज़िला सचिव बनाए जाने पर अज़ीजी रौशन आरा ने ज़िला अध्यक्ष नवल किशोर यादव का आभार जताया है।उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से बताया कि जो जिम्मेवारी मुझे मिली है उसे बख़ूबी निभाते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव जी के विचारों को जन- जन तक पहुंचाऊंगी। उन्होंने पूर्व मंत्री सह प्रदेश राजद के प्रधान महासचिव सत्यानंद भोक्ता का आभार जताते हुए कहा कि श्री भोक्ता जी राजद महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा रश्मि प्रकाश के हाथों को मज़बूत करते हुए राजद को एक धारदार संगठन बनाने में जिलाध्यक्ष के क़दम से क़दम मिलाकर चलूंगी।

Spread the love