‘बॉलीवुड में काला जादू’, अमृता राव ने किया हैरान करने वाला खुलासा

Entertainment

Eksandeshlive Desk

नई दिल्ली : बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार अमृता राव ने फिल्मों ‘विवाह’ और ‘इश्क विश्क’ में अपनी मासूम अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत लिया था। 2002 में ‘अब के बरस’ से डेब्यू करने वाली अमृता ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी मजबूत पहचान बनाई। हालांकि 2016 में उन्होंने आरजे अनमोल से शादी करने के बाद फिल्मों से दूरी बना ली थी। अब अमृता ‘जॉली एलएलबी 3’ से वापसी कर चुकी हैं और हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़ा चौंकाने वाला खुलासा किया है। दरअसल, अमृता हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आईं, जहां उन्होंने खुलासा किया कि कभी उन पर काला जादू किया गया था। इस वजह से उन्हें न केवल तीन बड़ी फिल्में गंवानी पड़ीं, बल्कि अपनी साइनिंग फीस भी वापस करनी पड़ी। अमृता ने बताया, “एक समय ऐसा आया जब मेरी मुलाकात मेरे गुरु से हुई। उन्होंने मेरी मां से बात की और कहा कि आपकी बेटी पर काला जादू किया गया है। शुरुआत में मुझे इन बातों पर यकीन नहीं हुआ, लेकिन जब गुरुजी ने कहा, तो मुझे लगा कि शायद यह सच है।”

जीवन के हर अनुभव को सकारात्मकता के साथ स्वीकार करना सीख चुकी हूं : अमृता ने आगे कहा, “मुझे पता है कि वह किसी भी तरह के लालच या डर में नहीं थीं। उन्होंने जो कहा, वो सच्चाई थी। मुझे तब एहसास हुआ कि इंडस्ट्री में जो बातें सुनती थी, काला जादू, नकारात्मक ऊर्जा, शायद वो सिर्फ अफवाहें नहीं हैं। मैंने खुद किसी जादू को महसूस नहीं किया, लेकिन मेरे साथ कुछ अजीब घटनाएं जरूर हुईं।” अपने उस कठिन दौर को याद करते हुए अमृता ने बताया, “एक वक्त पर मैंने तीन बड़ी फिल्में साइन की थीं। वे सभी बड़े प्रोडक्शन हाउस की थीं, लेकिन अजीब बात ये हुई कि वो तीनों फिल्में कभी बनी ही नहीं। मैंने साइनिंग अमाउंट ले लिया था, लेकिन फिर सब प्रोजेक्ट अटक गए। यह मेरे लिए बहुत ही विचित्र और निराशाजनक अनुभव था।” हालांकि अमृता ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कई यूजर्स उनके इस अनुभव पर सहानुभूति जता रहे हैं, वहीं कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं। अमृता फिलहाल अपने करियर के नए चरण में हैं और ‘जॉली एलएलबी 3’ में उनके काम को काफी सराहना मिल रही है। अभिनेत्री ने कहा कि अब वह अपने जीवन के हर अनुभव को सकारात्मकता के साथ स्वीकार करना सीख चुकी हैं।

Spread the love