बॉयोडाटा संग्रह अभियान में एक लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं ने जमा किया अपना बॉयोडाटा

360° Education Ek Sandesh Live Politics

by sunil
रांची : राज्य के बेरोजगार युवाओं का डेटा इकट्ठा करने के उद्देश्य से युवा आजसू द्वारा प्रदेशभर में चलाए जा रहे बॉयोडाटा संग्रह अभियान को युवाओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। उक्त बातें अमित कुमार ने मंगलवा२ को कही । यह अभियान राज्य के अलग अलग शिक्षण संस्थान, कोचिंग सेंटर्स, हॉस्टल्स लॉज के साथ साथ घर घर तक चलाया गया। युवाओं के समर्थन का ही नतीजा है कि अभी तक एक लाख से अधिक बेरोजगार युवाओं ने अपना डेटा आॅनलाइन और आॅफलाइन माध्यम से जमा कर दिया है। यह अभियान 7 सितंबर तक चलाया जाएगा। नि:संदेह तब तक यह आंकड़ा और अधिक बढ़ेगा। 7 सितंबर तक जमा हुए बेरोजगार युवाओं के डेटा को हम 8 तारीख को होने वाले झारखंड नवनिर्माण संकल्प सभा में राज्य सरकार के समक्ष पेश करेंगे ताकि उन्हें यह समझ में आ पाए कि उन्होंने राज्य के युवाओं के भविष्य को किस तरह संकट में डाल दिया है। हमारे पदाधिकारियों और कार्यकतार्ओं के साथ साथ बॉयोडाटा एकत्रित करने के लिए क्षेत्र के स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। वैसे युवा जिन्होंने अभी तक अपना बॉयोडाटा सबमिट नहीं किया है उन सभी बेरोजगार युवाओं से आग्रह करते हैं कि इस अभियान से आॅनलाइन या आॅफलाइन किसी भी माध्यम से जुड़ कर सरकार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करें।