अजय राज
प्रतापपुर (चतरा): प्रखंड के योगियारा गांव स्थित बाबा कुटी आश्रम परिसर में बुधवार को श्री श्री 108 संत मुनी जी महाराज उर्फ़ लाल बाबा की 77वीं पुण्यतिथि श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दिनभर धार्मिक अनुष्ठान, भजन-कीर्तन और प्रसाद वितरण का सिलसिला चलता रहा। पुण्यतिथि के मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें योगियारा, मैराग ,सीजूआ, नावाडीह, लिदिक, कुकुरमन आदि दर्जनों गांव के श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। भक्तों ने पूड़ी, बुंदिया, सब्जी सहित महाप्रसाद ग्रहण किया और महान संत के द्वारा दिखाए गए आध्यात्मिक मार्ग को स्मरण किया।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्र के चर्चित लोक संगीत गायक सियाराम पासवान सहित कई क्षेत्रीय कलाकारों ने भक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुति दी। मंगल धुनों और कीर्तन से पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओतप्रोत हो उठा। इस मौके पर बाबा कुटी आश्रम के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि 2 जनवरी को श्री लाल बाबा की पुण्य तिथि के अलावे 14 जनवरी को श्री सतनाम बापू महाराज जी की पुण्यतिथि के अवसर पर भी भव्य भंडारा एवं पूरे दिन भजन कीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होता हैं जिसमें न केवल झारखंड बल्कि बिहार आदि राज्यों से भी श्रद्धालु आते हैं तथा बाबा की समाधि पर चादर चढ़ा आशीर्वाद लेते हैं। वहीं श्रद्धालुओं ने कहा कि बाबा कुटी पहुंचकर उन्हें आंतरिक शांति और सात्विक ऊर्जा का अद्भुत अनुभव प्राप्त होता है। लोगों का मानना है कि श्री सतनाम बापू एवं संत मुनी जी महाराज का आश्रम न केवल आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक सद्भाव और मानवीय मूल्यों का भी प्रेरणास्रोत है। कार्यक्रम में दूर-दराज़ क्षेत्रों से आए ग्रामीण, श्रद्धालु एवं समाजसेवी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
