बाबूलाल मरांडी ने विजय संकल्प सभा में कहा, जनता को ठगने वाली सरकार को विदा करने का संकल्प ले,

360° Ek Sandesh Live Politics


Eksandeshlive Desk /sunil

कार्यकर्ता 365 दिन पार्टी के लिए करता है साधना और संघर्ष, बूथ पर होती है असली लड़ाई, कार्यकर्ता ही जूझता है बूथों पर

Ranchi/Bokaro : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने बुधवार को बोकारो विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मान व विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. मरांडी ने कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता ही साल में 365 दिन साधना और संघर्ष करता है. असली लड़ाई बूथ पर होती है. कार्यकर्ता ही बूथों पर जूझता है. लोकसभा चुनाव में इंडी ठगबंधन ने भाजपा और एनडीए के खिलाफ दुष्प्रचार की पराकाष्ठा कर दी. संविधान बदलने,आरक्षण खत्म करने जैसी बातों का दुष्प्रचार किया. लेकिन कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और जनता के आशीर्वाद से देश तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का संकल्प पूरा हुआ. आजाद भारत में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. कांग्रेस और इंडी एलायंस के नेता इस बात को पचा नहीं पा रहे. कांग्रेस के युवराज इस बात को समझ नहीं पा रहे कि आखिर कैसे एक गरीब चाय वाले का बेटा भारत जैसे विशाल देश का तीसरी बार लगातार प्रधानमंत्री बन गया. यह कोई सामान्य घटना नहीं. झारखंड को भी देखे. तो जनता ने राज्य के ठगबंधन के खिलाफ जनादेश दिया है. 9 संसदीय सीट पर एनडीए की जीत हुई. 81 लाख मत प्राप्त हुए. 50 से ज्यादा विधानसभा क्षेत्र में एनडीए आगे रहा. राज्य में सत्ताधारी गठबंधन के तत्कालीन मुख्यमंत्री सहित 7 मंत्री अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में इंडी एलायंस को जीत नहीं दिला सके. इंडी एलायंस को 66लाख वोट ही प्राप्त हुए.राज्य की जनता को भाजपा पर भरोसा है. राज्य में जितने भी विकास कार्य दिखते हैं वे भाजपा सरकारों की देन है. इंडी ठगबंधन ने तो केवल राज्य को लूटा है. खान,खनिज , बालू, पत्थर सब लूट लिये. गरीबों की जमीन लूट ली.. युवाओं की नौकरियां लूट ली. जेपीएससी, जेएसएससी की एक भी परीक्षा इनके कार्यकाल में सफल नहीं हुई. सभी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी. प्रश्न पत्र लीक हुए. पदों की लाखों में बोली लगाई गयी. 5लाख प्रतिवर्ष नौकरी देने की बात या बेरोजगारी भत्ता देने की बात विधानसभा के अंदर कही, लेकिन किया कुछ भी नही. केंद्र की मोदी सरकार ने झारखंड के लिए कई विकास कार्य किये. हाईवे, सड़क, बिजली, एम्स, हवाई अड्डे, सिंदरी कारखाना को फिर से चालू करना जैसे कार्य मोदी सरकार की देन है. बाबूलाल मरांडी की सरकार रही हो या अर्जुन मुंडा, रघुवर दास की, तीव्र विकास की योजनाएं चली.धरातल पर काम दिखाई दिया. कहा कि डबल इंजन की सरकार तीव्र विकास की कुंजी है.