बाबूपुर पंचायत के सचिवालय सभागार कक्ष में कृषक संगोष्ठी का हुआ आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

तीनपहाड़/साहिबगंज: तीनपहाड़ क्षेत्र अंतर्गत बाबूपुर पंचायत के सचिवालय सभागार कक्ष में ग्राम पंचायत के मुखिया अंजलि सोरेन की अध्यक्षता में प्रखंड से चलकर आए बीटीएम अजय पुरी के सहयोग से कृषक संगोष्ठी का हुआ आयोजन। वहीं जिसमें मुख्य रूप से धान अधिप्राप्ति, मशरूम से आजीविका को बढ़ाने का उद्देश्य और फसलों को कीड़ा मुक्त, रोग मुक्त करने को लेकर ठोस चर्चा का विषय बना। मौके पर उपस्थित ग्राम सभा के गोष्ठी में ग्राम पंचायत के किसान मित्र पवन रुज ग्राम पंचायत के कृषक योगेंद्र सिंह, प्रभात पंडित, गंगा देवी, रीना देवी, दयानंद यादव, मंटू शाह, शंभू शाह, भूदेव गोराई, और संगठन की महिला समूह की सक्रिय सदस्यों ने भी भाग लेकर कृषक संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन करने में अपना सहयोग और योगदान प्रदान किया।