Eksandeshlive Desk
रांची: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय चौधरीबगान हरमू रोड में क्रिसमस के पूर्व संध्या के अवसर पर बड़ा दिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सुभाष चन्द्र गर्ग, डीजीएम नाबार्ड बैंक ने कहा बड़ा दिन मनाने की सार्थकता तभी है जब हर कोई सदा बड़ा दिल बनायें और समूची मानवता के लिए प्रेम, दया, करूणा और उदारता अपनायें।
ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने अपने संदेश में कहा परमात्मा प्रकाश स्वरूप है यह संदेश ईसा मसीह ने जगत को दिया। प्रभु प्रकाश ज्योति से जब हम योग लगाते हैं तभी ऊँचे विचार और दिव्य संस्कार जाग्रत होते है जिससे दिल की भावनाएं उदार होकर बड़ा दिल बनता है। कोई भी दिन और रात भले बुरे नहीं होते, हमारे दिल की भावनाएं व कर्म ही उनको छोटा या बड़ा, खुशनुमा या बदनुमा बनाते हैं। इसलिए हर दिन प्रातः उठते ही प्रभु की प्रार्थना करके उसे धन्यवाद देना चाहिए जिसने प्रभु अवतरण के इस समय श्रेष्ठ ईश्वरीय जीवन दिया और संकल्प लेना चाहिए कि मैं इस जीवन को ज्ञान, योग, सेवा और दिव्य गू्णों की धारणा में लगाकर कैसे सफल करूँ। सृष्टि के रचनाकार प्रजापिता ब्रह्मा का सहयोगी बनकर बड़े दिलवालों का
सुखमय संसार स्वर्ग बनाया जा सकता है जिसकी परिकल्पना ईसा मसीह ने भी दी और ज्योति स्वरूप प्रभु परमात्मा जिस सतयुग को अभी बना रहे हैं। आवाहन करते हुए ब्रह्माकूमारी निर्मला बहन ने कहा मतभेद और तमाम ब्राईयों को भुलाकर आज के दिन से हम समूची मानवता से सच्चा प्रेम करें क्योंकि प्रेम ही जीवन है और परमात्मा भी प्रेम स्वरूप है। कार्यक्रम में बाल कलाकारों ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। सांता क्लॉज ने सभा में उपसि्थित सभी लोगों को सौगात दिया।