Eksandesh Desk
लोहरदगा: निष्पक्ष चुनाव कराने में सबकी भूमिका होती है। पुलिस की जिम्मेदारी बड़ी होती है। वह निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखें भी। एसडीपीओ श्रृद्धा केरकेट्टा ने कहा कि चुनाव को लेकर जो नियम हैं क्या करने चाहिए क्या न करने चाहिए इसका ध्यान रखा जाए। किसी भी हाल में धन बल पर चुनाव प्रभावित न होने पाए इसे देखा जाए। यदि कोई मतदाता को धमकाता है या प्रलोभन देकर वोट हासिल करना चाहता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने कहा कि सामान्य मीटिग के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को देखा गया। उन्होंने कहा कि माहौल ऐसा बनना चाहिए कि मतदाता निर्भीक होकर मतदान के लिए निकले। कोशिश करें की पुलिस अधिकारी आम जन से संवाद बनाएं।
सीआइएसएफ, लोहरदगा पुलिस, सीआरपीएफ, पीएसी, सिविल पुलिस और होमगार्ड पर्याप्त संख्या में मिल गए हैं। मतदान केंद्र की संवेदनशीलता को देखते हुए उसी हिसाब से तैनाती की जाए। डायल 100 को निर्देश दिया कि वह घटनास्थल पर त्वरित गति से पहुंचे। उन्होंने हर थाने से आए 10 डिजिटल वारंटीयर से भी बात की। इसके अलावा कहा कि अपराध पर रोकथाम लगे। लोगों में साम्प्रदायिक सदभाव बना रहे। इसके लिए जरूरी है कि पुलिसिग दिखे। पब्लिक भी सतर्क रहे। यदि कहीं कोई चीज गलत देख रहे हैं तो उसे पुलिस को जरूर बताएं। सूचना देने वाले की गोपनीयता बनी रहेगी। अतिक्रमण के लिए भी जरूरी निर्देश दिया गया। किरायेदारों के सत्यापन को भी पुलिस देखे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पर भी ध्यान दें। प्लास्टिक की पन्नी का प्रयोग न करें। बैठक के बाद एसडीपीओ श्रृद्धा केरकेट्टा ने सम्भल के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया। बुधवार को एसडीपीओ श्रृद्धा केरकेट्टा ने सम्भाल जिला के हर थाने, बैरिकेडिंग बैरिंग, बुथों का निरीक्षण किया। मालखाने के साथ ही सभी प्रमुख रजिस्टर, गैंगेस्टर की सूचना, लंबित विवेचना और मैन पॉवर की सिलसिलेवार जानकारी पुलिस अधीक्षक हारिश बिना जमां के निर्देशानुसार के आलोक से की।