बड़ी उपलब्धि : डाक विभाग के बीमा व्यवसाय में पलामू को देश में मिला पहला स्थान

360°

Eksandeshlive Desk

पलामू : डालटेनगंज के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति नगर भवन में डाक विभाग ने मंगलवार को सम्मान सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड परिमंडल डाक सेवाएं के निदेशक आरवी चौधरी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में डाक जीवन बीमा के डीडीएम अमित कुमार मौजूद थे। समारोह की अध्यक्षता डाक अधीक्षक संजय कुमार संगम ने की, जबकि संचालन अंगिका कुमारी और अश्विनी मिंज ने संयुक्त रूप से किया। समारोह में डाक अधीक्षक ने बताया कि बीमा व्यवसाय के लिए पलामू डाक विभाग को छ करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा गया था। 25 जुलाई को कांटेस्ट हुआ। इसमें पलामू प्रमंडल के डाककर्मियों ने कड़ी मेहनत कर लक्ष्य को पार करते हुए 7.96 करोड़ का बीमा व्यवसाय किया। इस प्रकार पलामू पूरे देश में प्रथम स्थान हासिल किया।

कर्मियों को विभाग की ओर से इंसेंटिव मिलेगा : मुख्य अतिथि ने बीमा व्यवसाय में पलामू की इस उपलब्धि की सराहना करते हुए डाक विभाग के सभी कर्मियों को उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि सबकी सक्रियता और मेहनत का ही यह प्रतिफल है कि पूरे देश पलामू प्रथम स्थान हासिल किया। डीडीएम अमित कुमार ने बताया कि डाक जीवन बीमा का व्यवसाय करने वाले कर्मियों को विभाग की ओर से इंसेंटिव मिलेगा। छह डाक कर्मियों ने एक लाख रुपए से अधिक और 50 कर्मी अपने वेतन के बराबर इंसेंटिव प्राप्त करने के हकदार बन गए हैं। अभिकर्ताओं ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। बीमा व्यवसाय में इस उपलब्धि में पलामू, गढ़वा और लातेहार जिले के डाक कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। समारोह में अतिथियों ने बीमा व्यवसाय में बेहतर कार्य करने वाले 192 कर्मियों को मोमेंटो और उपहार देकर सम्मानित किया। मौके पर एएसपी सरोज सिंह, डाक निरीक्षक सुभाष चंद्र पांडेय, अमर प्रताप सिंह, उत्तम कुमार, अखिलेश राम, रंजन, मुकेश, रूपेश वर्मा, इंद्रजीत पांडेय, बीरेंद्र सिंह, अमित उपाध्याय सहित कई कर्मी मौजूद थे।

Spread the love