बड़कागांव में घायल हाथी का रेस्क्यू ऑपरेशन, इलाज के लिए भेजा गया चेन्नई

Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

हजारीबाग: हजारीबाग के बड़कागांव वन क्षेत्र में एक जंगली हाथी पिछले कुछ दिनों से काफी उत्पात मचाए हुए हैं। अपने झुंड से बिछड़ा हुआ जंगली हाथी घायल अवस्था में था और इसे देखते हुए हजारीबाग वन विभाग ने बड़कागांव के उरेज से घायल हाथी का रेस्क्यू किया है तथा रेस्क्यू कर उसे बेहतर इलाज के लिए चेन्नई भेजा गया। आमतौर पर सांप या फिर अन्य जानवरों का रेस्कू करते हुए तो कई बार लोगों ने देखा है पर इस बार हजारीबाग के बड़कागांव वन क्षेत्र अंतर्गत उरेज में एक जंगली हाथी का रेस्क्यू किया गया। यह जंगली हाथी घायल अवस्था में था और काफी हिंसक भी हो गया था । वन विभाग ने घायल अवस्था में हाथी को रेस्क्यू किया तथा इसे एंबुलेंस से चेन्नई भेजा गया है। वयस्क हाथी को रेस्क्यू करना एक चुनौती भरा काम भी था  पर पहली बार हजारीबाग में देखा गया की किस तरह से हाथी को रेस्क्यू किया जाता है। रेस्क्यू करने के बाद घायल हाथी को इलाज के लिए चेन्नई भेजा जाएगा। रेस्क्यू करने के लिए दो क्रेन का सहायता लिया गया तथा पहले हाथी को बेल्ट में बांधा गया और क्रेन ने हाथी को उठाकर एक बड़ा एंबुलेंस गाड़ी में चढ़ाया गया। हजारीबाग में पहली बार इतनी बड़े जानवर का एंबुलेंस भी देखने को मिला जबकि बड़े ही मशक्कत से क्रेन संचालक ने उसे एंबुलेंस पर चढ़ाया जहां से उसे चेन्नई ले जाया गया जहां उसका इलाज किया जाएगा और इसके बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हाथी का एक पांव चोटिल हो गया है जिससे उसके पैर में सूजन आ गया है। पैर में सूजन होने के करण वह चलने के लायक नहीं था तथा भोजन की तलाश में वह गांव की ओर रुख कर रहा था  ग्रामीण उसे जंगल की ओर भगा रहे थे। लगातार जंगल में भ्रमण करने के कारण उसके पांव का सुजन बढ़ता जा रहा था तथा इसकी सूचना वन विभाग को दी गई तथा कार्रवाई करते हुए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।

Spread the love