पुलिस के कई गाड़ियों को किया गया क्षतिग्रस्त, पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील
Bhaskar upadhyay
हजारीबाग: जिले के बड़कागांव प्रखंड में ग्रामीण और एनटीपीसी पदाधिकारीयों के बीच हिंसक झड़प हुई है जिसमें कई पुलिसकर्मी एनटीपीसी के पदाधिकारी और ग्रामीण घायल हुए हैं । बताया जाता है कि बादम कोल खनन परियोजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया था तथा बैठक के दौरान किसी बात को लेकर दोनों ओर से बहस शुरू हुई और अचानक पथराव शुरू हो गया जिसमें दोनों ओर से कई लोग घायल हुए हैं। स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा बल घटना स्थल पर तैनात किया गया है जबकि जिला मुख्यालय से अधिकारी भी हजारीबाग से घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले पर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं घायलों को बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग भेजा गया है। बता दें की बड़कागांव प्रखंड अंतर्गत महुगाई कला पंचायत के ग्राम सुकुल खपिया स्थित पंचायत सचिवालय में एनटीपीसी बादम कोल खनन परियोजना के लिए ग्राम सभा प्रस्तावित था। ग्राम सभा की सूचना पर भारी संख्या में गोंदलपुरा, बादम, राउत, पारा सहित अन्य गांव के ग्रामीण विरोध के लिए पहुंचे।अचानक भीड़ उग्र हो गई तथा ग्रामीणों और कंपनी के अधिकारियों के बीच झड़प हो गई तथा देखते देखते पथराव शुरू हो गया। बड़कागांव एसडीपीओ पवन कुमार, पुलिस निरीक्षक ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता के वाहन सहित कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना में कंपनी के अधिकारी और पुलिस के जवान भी घायल हुए हैं जबकि घटना के बाद लोग इधर उधर भागते नजर आए। प्रशासन के वरीय अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर कैंप किए हुए हैं। जिला उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि बड़कागांव बादाम कोल परियोजना जो एनटीपीसी के अधीन है और गोदंलपुरा,बादाम और अंबाजीत गांव का जमीन अधिग्रहण होना है तथा इसे लेकर बैठक हो रहा था। उपायुक्त ने कहा की असमाजिक तत्वों के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है जिसमें पांच पदाधिकारी घायल है जिनका इलाज चल रहा है। जिला प्रशासन घायलों के इलाज कर घटना में शामिल लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा की अभी स्थिति सामान्य है तथा पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बढ़ा दी गई है।