बागडोगरा एयरपोर्ट पर भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त, सभी क्रू सदस्य सुरक्षित

NATIONAL

Eksandeshlive Desk

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हालांकि अधिकारियों ने कहा है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है और सभी क्रू सदस्य सुरक्षित हैं। रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने शनिवार‌‌ को कहा कि इस घटना में किसी की जान नहीं गई है।

विमान को दुर्घटनास्थल से हटाने के प्रयास जारी हैं। भारतीय वायुसेना ने विमान को मौके से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सूत्रों के अनुसार इस दुर्घटना से हवाई अड्डे के क्षेत्र में कुछ बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचा है। रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है, ताकि दुर्घटनाग्रस्त लैंडिंग के कारणों का पता लगाया जा सके।