बिहार : “बाहुबली” आनंद मोहन सिंह जेल से रिहा, मृतक डीएम की बेटी ने क्या कहा?

Ek Sandesh Live States

बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आंनद मोहन सिंह को आज यानी 27 अप्रैल को जेल से रिहा कर दिया गया. उन्हें सुबह तीन बजे जेल से रिहा किया गया. बता दें कि आनंद मोहन बेटे की सगाई के लिए पेरौल पर बाहर थे. वहीं, बुधवार को बेटे चेतन आंनद की सगाई हुई और इसी के साथ आंनद मोहन की पेरौल अवधि भी खत्म हुई. जिसके बाद आनंद मोहन ने बुधवार शाम 4.30 बजे ही सरेंडर कर दिया.

सरेंडर के बाद गुरुवार को उन्हें हमेशा-हमेशा के लिए रिहा कर दिया गया. सुबह 4.30 बजे उन्हें सहरसा जेल से रिहा किया गया. जिसके बाद वो सीधे अपने गांव की ओर निकल गए.

भव्य रोड शो की तैयारी

जेल से निलकने के बाद आनंद मोहन के लिए एक रोड शो का आयोजन किया जाएगा. मिली जानकारी के अनुसार इस रोड शो में सैकड़ों गाड़ियों के काफिले की रहने की उम्मीद है. आनंद मोहन रोड शो के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन करेंगे.

रिहाई के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में यचिका दायर

बता दें कि आंनद मोहन की रिहाई के खिलाफ पटना हाई कोर्ट में याचिका दायर करा दी गई है. इसके अलावा मृतक डीएम की पत्नी मोहन की रिहाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है. जिसमें आईएएस एसोशिसन उनकी मदद करेगा.

मृतक डीएम के परिवार ने क्या कहा?

आनंद मोहन की रिहाई पर मृतक डीएम की बेटी पद्मा ने कहा कि “नीतीश कुमार ने जो आनंद मोहन की रिहाई का फैसला लिया है वह बहुत ही गलत है. हम चाहते हैं कि सरकार इसपर पुनर्विचार करे. हम इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगे.” बता दें कि आनंद मोहन की रिहाई पर गोपालगंज के तत्कालीन जिलाधिकारी जी कृष्णैया (जिनकी 1994 में गैंगस्टर से नेता बने आनंद मोहन सिंह ने हत्या कर दी थी) की गई थी.