बाहुबली मुख्तार अंसारी को उम्रकैद की सजा, जानिए क्या था पूरा मामला

States

उत्तर प्रदेश के बाहुबली मुख्तार अंसारी को वाराणसी के MP-MLA कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है. बता दें कि अंसारी को ये सजा 32 साल पुराने अवधेश राय हत्याकांड में सुनाई गई है. दरअसल, आज (5 जून)  ही कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को इस में दोषी ठहराया था, जिसके कुछ घंटों बाच उसे उम्रकैद की सजा सुना दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार उम्रकैद की सजा मिलते ही मुख्तार की बेचैनी बढ़ गई, उसने टेंशन में अपना माथा पकड़ लिया.

32 साल बाद आया फैसला

अवधेश राय की वाराणसी शहर के चेतगंज में 3 अगस्त, 1991 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अवधेश कांग्रेस नेता अजय राय के भाई थे. हत्या का आरोप मुख्तार अंसारी पर लगा था. और आज उसे इसी मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई गई है. बता दें कि अवधेश अपने घर के बाहर खड़ा था, तभी वैन से आए लोगों ने अवधेश पर फायरिंग शुरू कर दी, इश हमले में अवधेश की मौत हो गई थी. फिलहाल, मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है.

क्यों हुई थी हत्या?

ऐसा माना जाता है कि मुख्तार अंसारी जहां से वसूली किया करता था. वहां, अवधेश राय अपनी दबंगई शुरू कर रहा था. जिसकी वजह से मुख्तार और अवधेश में लड़ाई थी. वहीं, मौका मिलते ही मुख्तार ने अवधेश को मरवाया दिया.