बाइक और ऑटो के आमने-सामने चक्कर में तीन घायल

Ek Sandesh Live Road Accident

SUNIL KUMAR

राजमहल/साहिबगंज: राजमहल थाना क्षेत्र अंतर्गत जामनगर में ऑटो और बाइक के बीच हुई आमने–सामने की टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर के बाद दोनों वाहन सड़क पर पलट गए।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर किए जाने की जानकारी मिली है। वहीं सूचना पाकर राजमहल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाना हादसे का कारण माना जा रहा है।

Spread the love