बाइक और पिक‌अप वाहन की टक्कर में एक की मौत

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

लातेहार: मनिका थाना क्षेत्र के डिग्री कॉलेज के पास में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। पिकअप वहन और बाइक के बीच में आमने-सामने टक्कर हो गया जिसमें बाइक सवार बरवाडीह प्रखंड के मोरवाईकला पंचायत के बढ़नियां ग्राम निवासी , कोमल टोप्पनो (27 वर्ष) , गंभीर रूप से घायल हो गये थे।  मनिका सीएचसी में स्थानीय लोगों की सहायता से प्राथमिक इलाज के लिये लाया गया जहां पर डाक्टर क्षितिज कुमार ने प्राथमिक उपचार किया उसके बाद में गंभीर अवस्था के देखते हुये बेहतर इलाज के लिये रिम्स रेफर कर दिया गया था।

मृतक कोमल टोप्पनो संत कालारेट स्कूल बरवाडीह में खेल शिक्षक के पद पर कार्यरत थे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पिकअप वाहन लातेहार से पलामू की ओर जा रहा था वहीं कोमल टोपनो अपनी बाइक से बरवाडीह से लातेहार की ओर आ रहे थे। इसी दौरान में मनिका डिग्री कॉलेज के पास दोनों वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गया था ,  रांची ले जाने के दौरान में रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। मनिका सीएचसी के डॉक्टर ने बताया कि हादसे में कोमल का दाहिना हाथ और पैर भी बुरी तरह टूट हुआ था। घटना के बाद पिकअप चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया था वहीं मनिका थाना प्रभारी शशि कुमार ने बताया की पिकअप वाहन और बाइक को जब्त कर लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिये लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया है साथ ही मामले की जांच किया जा रहा है। 

Spread the love