बाइक चोर गिरोह का एक सदस्या चढ़ा पुलिस के हंथे

Crime Ek Sandesh Live States

Eksandesh Desk

बड़कागांव: बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़कागांव में आए दिन हो रहे बाइक चोरी की घटना का उद्भेदन किया है। एसडीपीओ कुलदीप कुमार ने बताया के बड़कागांव थाना कांड संख्या 113/ 24 धारा 379 में चोरी की गई अपाची मोटरसाइकिल जेएच 02 बीई 6984 के संबंध में गुप्त सूचना मिली की लातेहार जिला के तरवाड़ीह गांव निवासी जसीम अंसारी पिता सलीम अंसारी जो वर्तमान में टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी लेबर कॉलोनी में मोबाइल एवं कोल्डड्रिंक का दुकान चलाता है। उसके पास चोरी का मोटरसाइकिल है। उसके साथ मोटरसाइकिल चोरी गिरोह में राजा अंसारी, अरशद अंसारी दोनों ग्राम कमता, थाना टंडवा, जिला चतरा एवं विक्की कुमार ग्राम झंडा चौक, टंडवा भी शामिल है। राजा, विक्की कुमार एवं अरशद अंसारी क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी कर जसीम अंसारी को देते हैं और वह चोरी की मोटरसाइकिल को बेचने का काम करता है। उक्त सूचना के आधार पर बड़कागांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुलदीप कुमार के निर्देशानुसार पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार बड़कागांव अंचल के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल के द्वारा टंडवा थाना के सहयोग से एनटीपीसी लेबर कॉलोनी स्थित मोबाइल एवं कोल्ड्रिंक के दुकान के मालिक जसीम अंसारी को पड़कर पूछताछ किया गया। पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा कांड में चोरी की गई मोटरसाइकिल जेएच 02 बीई 6984 के संबंध में बताया कि उनके सहयोगी राजा अंसारी, विक्की कुमार और अरशद अंसारी के द्वारा उक्त मोटरसाइकिल को बड़कागांव से चोरी कर मुझे दिया गया था। जिससे वह अपने घर ग्राम तरवाडीह में छुपा कर रखा है। जसीम के निशानदेही पर चोरी की गई मोटरसाइकिल को जसीम अंसारी के घर ग्राम तरवाड़ीह, जिला लातेहार से बरामद किया गया। उसके बाद जसीम अंसारी के अपराध स्वीकृति बयान एवं निशानदेही के आधार पर बड़कागांव थाना कांड संख्या 145/24 धारा 379 में चोरी की गई अपाचे मोटरसाइकिल जेएच 02 एएक्स 7027 को केरेडारी थाना अंतर्गत ग्राम पेटो के सुनसान स्थान से बरामद किया गया है। छापेमारी दल में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह, एएसआई हादी खान, बसंत प्रसाद, रामनिवास सिंह, दीपक रौशन लकड़ा सहित सशत्र बल के जवान शामिल थे।

Spread the love