बाइक चोर गिरोह का खुलासा, 5 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की 8 बाइक बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

धनबाद : बीती रात्रि वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद के आदेशानुसार पूर्वी टुण्डी थाना क्षेत्र अन्तर्गत पोखरिया मोड़ के पास थाना प्रभारी, पूर्वी टुण्डी के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग के कम में समय करीब 01.00 बजे मोटरसाईकिल सं० जेएच 21बीई 9201 को संदिग्ध पाये जाने पर कड़ाई से पूछताछ के कम में उक्त वाहन चालक ने अपना नाम सनातन हेम्ब्रम बताया तथा यह भी बताया कि यह मोटरसाईकिल चोरी का है जिसे गुड़ी अंसारी उर्फ रफीक अंसारी जो जामताड़ा जिला अन्तर्गत नारायणपुर थाना के लखनपुर का रहने वाला है से बिक्री करने हेतू 10000 रू0 में खरीदा है।

उक्त सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी पूर्वी टुण्डी द्वारा नारायणपुर थाना से समन्वय कर रफीक अंसारी उर्फ गुडी अंसारी को उसके घर से गिरफ्‌तार कर पूछताछ किया गया तो इन्होने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि ये चार-पाँच व्यक्ति मिलकर विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी कर अपने गैरेज में उसके नम्बर प्लेट एवं इंजन नं० तथा चेचिस नं० को टैपरिंग कर उक्त मोटरसाईकिल को 10 से 15 हजार रू0 में बेचते है। उनके साथियों के पास 7-8 चोरी का मोटरसाईकिल बेचने हेतु रखा हुआ है। तदोपरान्त गुड़ी अंसारी के निशानदेही पर ग्राम दलदली, टोला गोपालडीह से राजीव मुर्मू के घर से 03 चोरी का मोटरसाईकिल, वितरंजन टुड्डु के घर से 01 चोरी का मोटरसाईकिल तथा ग्राम दलदली चपापुर, थाना गोविन्दपुर से सोना राम टुडू के घर से 03 चोरी के मोटरसाईकिल को बरामद किया गया तथा कुल 05 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है तथा 08 चोरी का मोटरसाईकिल बरामद किया गया है।पुलिस की इस कार्रवाई से मोटरसाईकिल चोरी के एक बहुत बड़े अन्तरजिला गिरोह का उद्भदन हुआ है जो विभिन्न जिलों एवं शहरों में जाकर मोटरसाईकिल की चोरी कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रफीक अंसारी उर्फ गुड़ी अंसारी, उम्र 41 वर्ष, पिता स्व० मौलाउद्दीन उर्फ भोलाउद्दीन अंसारी, सा० लखनपुर, थाना नारायणपुर, जिला जामताड़ा,सनातन हेम्ब्रम, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता स्व० तुलसा हेम्ब्रम, सा० बैजडा, थाना पूर्वी टुण्डी,राजीव मुर्मू, उम्र 25 वर्ष, पिता दिलीप मुर्मू, सा० दलदली टोला गोपालडीह, थाना पूर्वी टुण्डी,चितरंजन टुडू, उम्र करीब 22 वर्ष, पे० सोनालाल टुडू, सा० दलदली टोला गोपालडीह, थाना पूर्वी टुण्डी,सोना राम टुडू, उम्र 27 वर्ष, पिता साहेब लाल टुडू, सा० दलदली चपापुर, थाना गोविन्दपुर, चारो जिला धनबाद,बरामद मोटरसाईकिल स्पलेण्डर पलस मोटरसाईकिल सं०-जेएच 21बीई 9201,पैशन प्रो मोटरसाईकिल सं०-जेएच 10 ऐई 3122,हीरो होण्डा मोटरसाईकिल सं०-डब्लूबी 38 के 0773,एक बिना नम्बर के पैशन प्रो मोटरसाईकिल,स्पलेण्डर पलस मोटरसाईकिल सं०-जेएच 10 ऐसी 6235, काला रंग का स्पलेण्डर पलस नं०-जेएच 21ई 2208,नीला रंग का गलैमर बिना नम्बर का लाल रंग का डिसकभर बिना नम्बर का बरामद किया।