चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद
जमशेदपुर: शहर की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के खिलाफ बड़ी कामयाबी हासिल की है। एसएसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में गठित टीम ने एक नाबालिग सहित चार युवकों को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीन अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।
गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान आफताब अली, अयान अली, और इम्तियाज उल हक उर्फ राजू के रूप में हुई है। सिटी एसपी ऋषभ गर्ग ने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। टीम ने मानगो थाना क्षेत्र के प्रकाश स्कूल टर्निंग पॉइंट फॉरेस्ट के पास चेकिंग अभियान लगाया। चेकिंग के दौरान, दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक पुलिस को देख कर भागने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि दोनों मोटरसाइकिलें चोरी की हैं और उन्होंने मिलकर मानगो, साकची और अन्य क्षेत्रों से मोटरसाइकिलों की चोरी की थी, जिन्हें बाद में बेच दिया गया। पुलिस ने उनके बयान के आधार पर मानगो से चोरी की गई एक और मोटरसाइकिल गोलमुरी स्थित राजू के घर से बरामद कर ली। इन चारों की गिरफ्तारी से पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी से संबंधित कई मामलों का खुलासा किया है। पुलिस आगे की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह के और कितने सदस्य सक्रिय हैं।