Eksandesh Desk
शिकारीपाड़ा दुमका: रविवार की शाम लगभग7:00 बजे शिकारी पाड़ा क्षेत्र के मोहल पहाड़ी के पास एक बाइक सवार ने बैल हांक कर ले जा रहे एक व्यक्ति को पीछे से धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार युवक मुन्ना सोरेन उम्र लगभग 34 वर्ष ग्राम लांगो पहाड़ी, तथा बैल हांक कर ले जा रहे व्यक्ति लखीराम हेंब्रम उम्र लगभग 55 वर्ष ग्राम कोल्हाबादर, सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर शिकारीपाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारी पाड़ा लाया गया।खबर प्रेषण तक घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिकारीपाड़ा में चल रहा था।