Eksandeshlive Desk
लातेहार: एनएच- 75 पर सदर थाना क्षेत्र के करकट में एक चलता हुआ बाइक में अचानक से आग लग गया। गनीमत रहा कि इस घटना में बाइक सवार बाल बाल बच गया है मिली जानकारी के अनुसार जिले के मनिका निवासी अविनाश कुमार यादव , अपने बाइक जेएच 19 ओ- 4835 से मनिका से लातेहार की आ रहे थे। इसी दौरान में अचानक से करकट शिव मंदिर के पास में उनके बाइक से धुंआ निकलने लगा। यह देख कर अविनाश कुमार ने तुरंत ही अपने दो पहिया वाहन को रोक दिया। बाइक को जैसे ही खड़ा किया उससे आग की काफी तेज लपटे उठने लगा था। अविनाश कुमार ने किसी तरह से अपने बाइक को छोड़ कर जान बचा कर के वहां से भागा खड़ा हुआ देखते ही देखते कुछ ही मिनटों में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गया। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बाइक सवार से घटना के बारे में जानकारी ली इस हादसे से कुछ देर के लिये मुख्य मार्ग पर आवागमन बाधित रही।
