Eksandeshlive Desk
लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत ओल्हेपाट गांव के समीप रविवार को एक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में मोटरसाइकिल पर सवार युवक और युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान पूनम कुमारी (18) ग्राम लावागड़ा, थाना हेरहंज तथा अनुज उरांव (20) ग्राम डहु, थाना टंडवा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों बालू ग्राम में लगे जतरा मेला को देखकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान ओल्हेपाट गांव के समीप मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक के साथ बाइक पर सवार युवक और युवती काफी दूर जा गिरे। इधर स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को अस्पताल पहुंचाया, परंतु जांच के बाद चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संजय सिद्धार्थ ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इधर, युवती के परिजनों ने बताया कि युवती शनिवार से ही अपने घर से निकली हुई थी।
बड़ा हादसा टला, दो सौ मीटर तक बिना चालक चलता रहा टेलर
खूंटी : तोरपा मेन रोड स्थित गुप्ता हार्डवेयर दुकान के पास रविवार को एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के अनुसार, एक टेलर का चालक महादेव फल दुकान के पास वाहन को सड़क किनारे खड़ा कर फल खरीदने गया था। उसी दौरान वाहन अचानक पीछे लुढ़कने लगा और और लगभग 200 मीटर दूर खड़े एक टेम्पो से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टेम्पो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर से पास में लगा बिजली का ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रहा कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, अन्यथा बड़ी जनहानि हो सकती थी। स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बिजली विभाग को इसकी सूचना दी। पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर मामला दर्ज कर लिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के समय सड़क पर भीड़भाड़ थी, लेकिन लोगों की सतर्कता से बड़ा नुकसान टल गया। तोरपा थाना की पुलिस टेलर को जब्त कर थाना ले गई।
