बाइक सवार ने जेसीबी को मारी टक्कर, दो युवकों की स्थिति गंभीर

Crime

Eksandeshlive Desk

खूंटी : खूंटी प्रखंड मुख्यालय के निकट खूंटी-मुरहू मार्ग पर रविवार को बाइक सवार युवक ने जेसीबी को जोरदार ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक का पैर कटकर दूर जा गिरा, वहीं दूसरे युवक का भी पैर कटकर लटक गया। दोनों को गंभीर अवस्था में स्थानीय लोगों के जरिये सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से दोनों को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया। घायल एक युवक की पहचान मांरगहादा थाना के सुकरीसेरेंग गांव निवासी 19 वर्षीय राफेल हंस के रूप में हुई है। समाचार लिखे जाने तक दूसरे युवका की पहचान नहीं हो पाई है।