बैंक में पैसा जमा करने जा रहे कैशियर से 13 लाख की लूट, विरोध करने पर एक को गोली मारी

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: पंडरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत ओडीसी ग्राउण्ड के पास सोमवार को दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने बैंक में पैसा जमा करने जा रहे एक कैशियर से 13 लाख रूपये लूट लिए। लूट की घटना का विरोध करने पर एक होटल मैनेजर को गोली मार दी। अपराधियों की गोली लगने से घायल होटल मैनेजर का नाम सुमित कुमार बताया गया है। वह होटल लोटस का मैनेजर बताये जा रहे है।
जानकारी के अनुसार आर्शीवाद आटा का कैशियर सुमीत कुमार गुप्ता आईसीआईसीआई बैंक में पैसा जमा करने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों पहुंचे मारपीट एवं हथियार का भय दिखाकर रूपये लूट लिए। इसी बीच होटल लोटस के मैनेजर सुमित कुमार पहुंच गये और हथियारबंद अपराधियों से भीड़ गये। इसी दौरान अपराधियों ने होटल मैनेजर सुमित को गोली मार दी। उन्हे रिम्स में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

पंडरा ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खगांला जा रहा है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। लूट कांड़ में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।