SUNIL
राजमहल: राजमहल थाना प्रभारी हसनैन अंसारी ने कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से सोमवार को राजमहल क्षेत्र के विभिन्न बैंकों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक परिसरों में मौजूद सुरक्षा व्यवस्थाओं जानकारी प्राप्त की। थाना प्रभारी ने अलार्म सिस्टम, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, बैंक के प्रवेश और निकासी द्वार, पार्किंग व्यवस्था तथा सुरक्षा गार्डों की तैनाती की विस्तार से जांच की। उन्होंने बैंक प्रबंधन को निर्देश दिया कि सभी सुरक्षा उपकरण हर समय सक्रिय स्थिति में रखें जाएं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने बैंक कर्मियों से कहा कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को समय रहते रोका जा सके। इस औचक निरीक्षण से बैंक कर्मचारियों और ग्राहकों मे सुरक्षा को लेकर भरोसा और सतर्कता बढ़ी है।
