Eksandesh Desk
लातेहार: जिप उपाध्यक्ष ने आज उपायुक्त लातेहार उत्कर्ष गुप्ता से उनके कक्ष में भेंट कर महिलाओं एवं बच्चियों के प्रति हो रहे अपराध पर चिंता व्यक्त की और उन्हें एक लिखित ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने बताया कि बच्चियों एवं महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध को ध्यान में रखते हुये जिले में अवस्थित सभी केंद्रों जहां महिलायें एवं बच्चियां शिक्षारत्त /कार्यरत है की जांच महिला किया जाना आवश्यक प्रतीत होता है l
पलामू बालिका गृह कांड ने दिखा दिया है कि आज बच्चियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है , ऐसी स्थिति में लातेहार जिले में जितने भी बालिका गृह , बालिका आवासीय विद्यालय , कस्तूरबा विद्यालय अवस्थित है उनका जांच महिला पदाधिकारियों की टीम के द्वारा करना बहुत ही आवश्यक है उपायुक्त महोदय के द्वारा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया है।