बालू लदा हाईवा पलटा, ड्राइवर घायल

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बडकागांव: रविवार की अहले सुबह तकरीबन 4:30 बजे बालू लेकर हजारीबाग जा रहा एक होरम मोड़ ,टुकेश्वर प्रसाद के पेट्रोल पंप के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमें ड्राइवर हायवा के केबिन में दब गया और उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया। काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के प्रयास से ड्राइवर को बाहर निकाला जा सका और इलाज के लिए भेजा गया। ड्राइवर कटकमसांडी का रहने वाला बताया जा रहा है। दुर्घटना होने का कारण का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि दुर्घटना के बाद हाईवा को उठाकर गैरेज ले जाया गया है। हालाँकि लोगो का कहना है हायवा को थाने लाना चहिये , मामले को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है l  बालू एक नंबर है या दो नंबर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। हालाँकि सूत्रों के अनुसार बडकागांव में बालू का अवैध खनन जारी है l रात में अवैध बालू की ढुलाई की जाती है