बालू माफियाओं ने खबर कवर कर रहे पत्रकार पर किया हमला

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

रांची: राजधानी में बालू माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदन बुलंद होते जा रहे हैं। वे आये दिन लोगों को निशाना बना रहे हैं। सोमवार की देर रात भी बालू माफियाओं ने अवैध बालू लदे वाहन की खबर कवर कर रहे टीवी पत्रकार विजय गोप पर हमला किया है। विजय गोप ने मंगलवार को इस संबंध में बताया कि उन्होंने पिठोरिया थाना में शिकायत दर्ज करवाई है।

थाना में दर्ज अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि 2 जून की रात करीब 11 बजे, उन्हें सूचना मिली कि पिठोरिया चौक से रांची जाने वाले रास्ते पर ग्रामीणों ने एक अवैध बालू लदे हाइवा को रोका है। सूचना मिलने के बाद रिपोर्टिंग करने के उद्देश्य से वे अपने एक पत्रकार साथी के साथ मौके पर पहुंचे। तभी वहां मौजूद बालू माफिया गुलफान (पिता: कलम, ग्राम: हपुवा, जिला: रामगढ़), प्रवीण (निवासी: चटकपूर), सामी अंसारी (निवासी: नगड़ी) और उनके साथ 10-12 अन्य लोगों ने उन्हें घेर लिया।

विजय गोप का आरोप है कि बालू माफियाओं ने अशब्दों का प्रयोग करते हुए उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान उनकी शर्ट फाड़ दी और मोबाइल फोन भी छीन लिया, जिससे वे घटना की रिकॉर्डिंग कर रहे थे। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Spread the love