पुलिस अधीक्षक ने शीघ्र ही अपराधियों पर करवाई को लेकर दी आश्वासन
लातेहार : बालूमाथ के पत्रकार सुरेंद्र प्रसाद गुप्ता पर हुये जानलेवा हमले के बाद से प्रेस क्लब लातेहार के द्वारा लगातार जिले के उच्च अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा कर हमला करने वाले अपराधियों पर करवाई करने का मांग किया जा रहा है। इस तरह से पत्रकार पर हुये हमले के विरोध में जिलेभर के पत्रकारों में काफी रोष है, इस मामले को लेकर प्रेस क्लब के प्रतिनिधिमंडल के द्वारा पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया है। घटना में शामिल अपराधियों पर शीघ्र कानूनी कार्रवाई किये जाने का मांग की जा रही है।
प्रेस क्लब ने इस मामले में कहा कि पत्रकारों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन को भी ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं का पुनरावृत्ति को रोका जा सके। प्रेस क्लब ने इस हमले का कड़ी निंदा किया है। पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव ने भी इस तरह की घटना का कड़ी निंदा करते हुये उन्होनें कहा कि इस मामले का निष्पक्ष जांच किया जायेगा घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तारी होगी। प्रतिनिधिमंडल दल में प्रेस क्लब के अध्यक्ष विकास तिवारी , सचिव राजीव मिश्रा , संरक्षक संजीव गिरी , संजीत गुप्ता , उपाध्यक्ष मनीष सिन्हा , अंकेक्षक नीरज सिन्हा , मीडिया प्रभारी निहित कुमार , संजीत पाण्डेय , राम कुमार , रूपेश अग्रवाल , संतोष कुमार , राहुल पाण्डेय , विवेक सिन्हा , आशीष वैद्य , संजय प्रजापति , राजेश प्रसाद , दीपक राज शामिल रहे।
