बालूमाथ को चाहिए स्थायी समाधान, न कि एक दिन का झाड़ू अभियान : मो. आमिर हयात

Politics

Eksandeshlive Desk

बालूमाथ : प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मो. आमिर हयात ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड द्वारा हाल ही में बालूमाथ में चलाए गए स्वच्छता अभियान को मात्र दिखावा करार दिया है। उनका कहना है कि यह अभियान सिर्फ अख़बारों और कैमरों में चमकने के लिए किया गया था, जबकि जमीनी सच्चाई यह है कि बालूमाथ अब भी गंदगी और अव्यवस्था से जूझ रहा है। उन्होंने कहा, “बालूमाथ की जनता मूर्ख नहीं है। लोग अच्छी तरह जानते हैं कि एक दिन की झाड़ू से शहर साफ़ नहीं होता। कंपनी को केवल प्रचार नहीं, बल्कि स्थायी समाधान लाना चाहिए। अगर एनएलसी वास्तव में ईमानदार है तो उन्हें ठोस कदम उठाने होंगे।”

कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष की मुख्य मांगें : कचरा प्रबंधन केंद्र– बालूमाथ में स्थायी डंपिंग ज़ोन और आधुनिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट बनाया जाए। डस्टबिन और सफाई कर्मी– मोहल्लों और बाज़ारों में डस्टबिन लगाए जाएं और नियमित सफाई के लिए कर्मियों की तैनाती हो। नालियों की सफाई– बरसात में जलजमाव रोकने के लिए नालियों की सफाई की स्थायी व्यवस्था की जाए। धूल और प्रदूषण पर नियंत्रण– सड़कों पर पानी छिड़काव और धूल रोकने की मशीनों का इस्तेमाल हो। जन-जागरूकता अभियान – युवाओं और स्कूल-कॉलेजों को जोड़कर जागरूकता फैलाने का ठोस कार्यक्रम बने।

कांग्रेस का आरोप : “एनएलसी इंडिया लिमिटेड केवल फोटोबाज़ी कर रही है। जनता की गाढ़ी कमाई से करोड़ों रुपये खर्च करने वाली यह कंपनी अगर समाज के लिए ज़िम्मेदारी नहीं निभाएगी, तो कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आवाज़ उठाएगी। स्वच्छ बालूमाथ का सपना सिर्फ भाषण और पोस्टर से पूरा नहीं होगा।”

Spread the love