Eksandesh Desk
लातेहार/बालूमाथ: शनिवार को बालूमाथ पांकी मुख्य पथ कोमर मोड़ के पास में अनियंत्रित हाइवा की चपेट में आने से कोमर ग्राम के बाइक सवार दो व्यक्तियों को इलाज कराने रांची पहुंची थी ।जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक से सारी तरह की जानकारी लिया था साथ ही बेहतर तरीके से इलाज करने का अनुरोध भी कि थी l
शनिवार के दोपहर में दुर्घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद जिप उपाध्याय अनीता देवी के द्वारा अंचल अधिकारी बालूमाथ को इसका बारे में सूचना दी गई थी। पुनः मरीज के परिजनों एवं अन्य लोगों से संपर्क स्थापित कर बालूमाथ अस्पताल से रेफर करवाया था। घटना के विरोध में बालूमाथ पांकी मुख्य सड़क तकरीबन चार घंटों तक जाम कर दिया गया था जाम की सूचना पर अनीता देवी ने इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी एवं उपायुक्त लातेहार से बातचीत कर मामले के समाधान का अनुरोध भी किया था। उन्होंने समाधान के लिये उपाय भी सुझाया है जिसमें स्पीड ब्रेकर लगाना पहली प्राथमिकता थी