Eksandesh Desk
लातेहार/बालूमाथ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालूमाथ में जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी की अध्यक्षता में मैराथन बैठक संपन्न की गई l मालूम हो कि कल रविवार के दिन में जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया था इस दौरान में उन्होंने पाया कि सभी चिकित्सक प्रखंड मुख्यालय से गायब है l
साथ ही साथ उन्होंने और अन्य कई कमियां भी पायी थी जिसके बाद में उन्होंने सिविल सर्जन एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर सभी चिकित्सकों , सीएचओ , एएनएम एवं अन्य सभी कर्मियों के साथ में एक बैठक की है जिसमें चिकित्सकों की उपस्थिति मुख्यालय में सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया गया।
साथ ही साथ साफ सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को भी दुरुस्त किया जाये। अस्पताल में जनरेटर की कमी को दूर करने के लिये 7 दिनों के अंदर में जनरेटर की खरीदारी करने के लिये भी निर्देशित किया गया है एवं बिजली , पंखा , साफ-सफाई , रंग रोगन का काम दो दिनों के अंदर में शुरू कि जाये l
बैठक के दौरान में यह भी जानकारी प्राप्त हुआ है कि एंबुलेंस का एक वाहन खराब पड़ा हुआ है जिसे अविलंब मरम्मत करने का आदेश भी संबंधित नाजीर को दिया गया।
सीसीटीवी , डिजिटल ड्यूटी डिस्प्ले बोर्ड अस्पताल के बाहर एवं मुख्य पथ के किनारे में लगाने का भी निर्देशित किया गयाl
बैठक के दौरान में यह बात भी सामने आया है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का अन्य स्वास्थ्य कर्मियों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण से भी व्यवस्था में गड़बड़ी हो रहा है l
उपाध्यक्ष महोदया ने साफ शब्दों में कहा कि आप लोग व्यवस्था बनाये नहीं तो फिर मुझे व्यवस्था बनानी पड़ेगी l
चिकित्सा व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने के लिये आपको जो भी आवश्यकता होगी मैं आपकी मदद करूंगी*
इस मौके पर विद्यालयों के किनारे शराब , गुटका व सिगरेट की बिक्री की बात भी सामने आया है इसे लेकर उपाध्यक्ष महोदया ने जिला शिक्षा अधीक्षक से बात कर इस पर नियंत्रण करने की बात कही। ज्ञात हो कि स्वास्थ्य केंद्र में एक मोक्ष वाहन भी है जिसमें निःशुल्क सेवा दिया जाता है उस मोक्ष वाहन को अस्पताल के सामने में देखे जाने वाले स्थान पर लगाने के लिये निर्देशित किया गया है l साथ ही साथ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया है कि आपके अस्पताल में क्या-क्या सुविधाएं आमजन के लिये मौजूद है इसे आप डिस्प्ले बोर्ड में लगायेंl
बैठक में प्रसुति सहायता राशि लाभुकों को नहीं मिलने की बात बताई जा रही है जिसके बारे में बताया गया कि आवंटन राशि के आते ही बकाया राशि का भुगतान कर दिया जायेगा l
बैठक के बाद उपाध्यक्ष महोदया के द्वारा नवनिर्मित ट्रॉमा सेंटर का भी भ्रमण किया गया है । जिसमें पानी की व्यवस्था नहीं है इसे लेकर मौके पर ही जिपउपाध्यक्ष ने कार्यपालक अभियंता स्वच्छता प्रमंडल के अधिकारी दीपक कुमार से बात कर ट्रॉमा सेंटर में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर निर्देशित किया है।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अशोक बड़ाइक, डॉक्टर सिद्धार्थ , डॉक्टर ध्रुव सत्य महतो , आयुष चिकित्सक एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे l