बालूमाथ पुलिस ने उग्रवादी के घर चिपकाया इश्तेहार

360° Ek Sandesh Live


लातेहार/बालूमाथ : बालूमाथ थाना पुलिस ने चतरा जिले के लावालौंग के रहने वाले उग्रवादी नरेश गंझु , उर्फ रविकांत जी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है।इस संबंध में जानकारी देते हुये बालूमाथ थाना एस०आई गौतम कुमार ने बताया कि यह उग्रवादी पिछले कई वर्षो से फरार चल रहा था। न्यायालय के आदेश पर बालूमाथ थाना कांड संख्या 168/19 के अभियुक्त नरेश गंजू उर्फ रविकांत के घर इश्तिहार चिपकाया गया है। इश्तेहार चिपकाने के समय मौके पर कई गवाह मौजूद थे उन्होंने आगे बताया कि पुलिस द्वारा चिपकाये गये इस इस्तेहार के बावजूद भी अगर आरोपी न्यायालय के समक्ष में आत्मसमर्पण नहीं करता है तो न्यायालय के आदेश पर कुर्की जब्ती का कार्रवाई किया जायेगा।
 

Spread the love