बालुमाथ हेरहंज पांकी पथ की मरम्मत जल्द हो: अनीता देवी

360° Ek Sandesh Live Politics

Eksandesh Desk
लातेहार:  जिप उपाध्यक्ष अनीता देवी ने बालुमाथ हेरहंज पांकी पथ को दुरुस्त कराने के लिये कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण प्रमंडल लातेहार को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने लिखा है कि बालुमाथ  हेरहंज पांकी पथ स्टेट हाइवे 10 अत्यंत जर्जर हो चुका है।आये दिन इस  पथ पर दुर्घटनाऐं होना आम बात हो गया है।

सड़क पर जगह जगह पर बड़े बड़े गड्ढे बने गये है रात के समय में कई दोपहिया चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके है। लेकिन पथ निर्माण विभाग के द्वारा इस ओर ध्यान नही दिया जा रहा है जबकि बालुमाथ से पांकी तक 50 किलोमीटर लंबी पथ  से हर दिन 300 से अधिक वाहनों का परिचालन होता है । यह पथ पलामू और लातेहार जिले के राष्ट्रीय राजमार्गो को जोड़ता है  अपने पत्र के माध्यम से उन्होंने आग्रह किया है कि जर्जर सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की कृपा की जाये जिससे आये दिन दुर्घटना के शिकार हो रहे लोगों का बचाव हो सके।