बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने की लाखो की चोरी

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

पुटकी : पुटकी थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी में बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने मंगलवार रात अज्ञात चोरो ने वारदात को अंजाम दिया। घर मालिक महबूब आलम परिवार संग पैतृक गांव बिहार गए थे। चोर अलमारी-बक्सा तोड़कर करीब 40 हजार नकद, सोने का गला सेट, झुमका 2 सेट, बाली 2 सेट, चैन 1 पीस, अंगूठी 1 पीस, सोने की बाली 4 सेट, चांदी का पायल 2 सेट, चांदी का मेहंदी छल्ला 1 सेट (2 पीस) व अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए। घटना की जानकारी पड़ोसियों ने ताला टूटा देख दी। पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है।

Spread the love