बंद कमरे में मिला बुजुर्ग का शव, बदबू आने पर हुआ खुलासा

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: लालपुर थाना स्थित पीएन बोस कम्पाउंड में बंद कमरे से एक बुजुर्ग का शव मिला है। मृतक की पहचान 80 वर्षीय तपस कुमार बंद्योपाध्याय के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार मृतक सीसीएल से रिटायर्ड होने के बाद पीएन बोस कम्पाउंड फ्लैट में अकेले ही रहते थे। उन्होने आशंका जताया कि हार्ट अटैक से मौत हुई होगी। मृतक के पड़ोसियों ने पुलिस की सूचना दी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, और शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया।