Eksandeshlive Desk
शिकारीपाड़ा (दुमका): शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सालबोना मौजा स्थित चार पांच साल से बंद पड़े एवं पानी से लबालब भरे खदान से एक व्यक्ति का शव पुलिस ने सोमवार को बरामद किया । इस संबंध में मृतक की पत्नी रामी आहड़ी उम्र लगभग 34 वर्ष ने शिकारीपाड़ा थाने में आवेदन देकर कहा है कि उसकी शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के ही ग्राम आसना निवासी जटला पुजहर उर्फ सपन पुजहर के साथ हुई थी जिससे उसे दो बच्चे भी हैं। 12 मई को जब दोनों पति-पत्नी और बच्चे मायके सालबोना आ रहे थे तो जटला पुजहर ने घर पर ही जमकर दारू पी लिया और साथ में दारू की बोतल भी ले ली और रास्ते भर पीते हुए सालबोना की ओर चला। सालबोना के नजदीक आने पर सालबोना ग्राम में स्थित चार-पांच साल से बंद पड़े मोदी खदान के पास पहुंचने पर उसके पति ने अचानक खदान की ओर दौड़ लगा दी और खदान में कूद गया, हालांकि रामी ने दौड़कर उसे रोकने की कोशिश की परंतु असफल रही। घटना के समय उक्त खदान में ग्राम सलबोना के ही लखन गॄही पिता देबू गॄही उक्त खदान में स्नान कर रहा था जिसने घटना को अपनी आंखों से देखा। बाद में ग्रामीणों के सहयोग से उक्त खदान में जटला पुजहर की काफी खोजबीन की गई परंतु बरामद नहीं हो सका । घटना के दूसरे दिन सोमवार को जटला की लाश खदान से बरामद हुई । इस संबंध में मृतक की पत्नी रामी आहड़ी ने बताया कि पूर्व में भी उसका पति शराब पीकर मरने- मारने की बात कहता था और उसने पहले भी फांसी लगाकर जान देने की कोशिश की थी।
प्राप्त आवेदन के आधार पर शिकारी पाड़ा थाने में एक यूडी केस दर्ज करते हुए पुलिस मामले की छानबीन कर रही है और शव को अंत्यपरीक्षण के लिए फूलों झानो मेडिकल कॉलेज दुमका भेज दिया गया।